Today's busy lifestyle and habit of eating anything makes people suffer from many problems, especially stomach problems. Such as abdominal pain, gas, indigestion etc. Apart from this, it is also seen that many people are troubled by the problem of not having a clean stomach. Although to get rid of it, they also eat powder that cleans the stomach many times, but always get relief from it, it is not possible. In such a situation, we have brought some home remedies for you, which you can try and get rid of the problem of not having a clean stomach. Let's know what those home remedies are .
आज की व्यस्त जीवनशैली और कुछ भी खा लेने की आदत से लोग न जाने कितनी ही समस्याओं से ग्रसित हो जाते हैं, खासकर पेट से संबंधित समस्याएं। जैसे कि पेट दर्द, गैस, बदहजमी आदि। इसके अलावा यह भी देखने को मिलता है कि कई लोग पेट साफ न होने की समस्या से परेशान रहते हैं। हालांकि वो इससे निजात पाने के लिए कई बार पेट साफ करने वाला चूर्ण भी खा लेते हैं, लेकिन हमेशा इससे आराम मिल जाए, यह संभव हो नहीं पाता। ऐसे में हम आपको लिए कुछ घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं, जिन्हें आजमाकर आप पेट साफ न होने की समस्या से निजात पा सकते हैं। आइए जानते हैं वो कौन से घरेलू उपाय हैं.
#stomach Pain #Gas #Acidity